संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन : स्थानीय सोन नदी के तट पर रविवार को भगवान वेदव्यास मंदिर परिसर में विकासशील इंसान पार्टी, निषाद विकास संघ व निषाद समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक रामलखन चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डेहरी विधानसभा के शंकरपुर, दरिहट, टंडवा व अकोढ़ीगोला प्रखंड के सभी पंचायत के वार्ड अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमें एनडीए प्रत्याशी को जीताकर कर मुकेश सहनी के हाथों को मजबूत करने का निर्णर्य लिया गया। इसके लिए 11 सदस्यीय को-आर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया।
मौके पर प्रखंड प्रभारी भूषण चौधरी, अध्यक्ष सरवन चौधरी, राजू चौधरी, विजय कुमार चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, अरुण कुमार चौधरी, मुकेश चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, विजय कुमार चौधरी, राजकुमार चौधरी, रमेश कुमार चौधरी, नंदू चौधरी, भरत चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।
आखिर इन मजदूरों को कब मिलेगा सालो भर काम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस