शिकायत उपरांत जांच को पहुंचे पदाधिकारी, शुरू किया गया कार्य

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) : सिचाई प्रमंडल वीरपुर के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार सिंह द्वारा वीरपुर एसडीओ कुमार सत्येद्र यादव को पत्र लिखकर यह जानकारी दी गई थी कि 20 वर्षों से अधिक समय से एक ही कार्यालय में बतौर लेखा लिपिक सह रोकड़पाल के पद पर पदस्थापित मुकेश कुमार का स्थानांतरण कर दिए जाने एवं जुलाई के अंतिम सप्ताह में ही उनको उस आदेश के अनुसार ईई द्वारा विरमित कर दिए जाने के बावजूद बतौर रोकड़पाल के रूप में उनके पास विभाग से संबंधित जो भी कागजात और फाइलें थी उन्हें पदस्थापित रोकड़पाल को नहीं दिया जा रहा है। जिससे विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में उन्होंने एसडीओ से मांग की थी कि पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी को नियुक्त कर उनकी उपस्थिति में जब्ती सूची बनाई जाए ताकि नवपदस्थापित रोकड़पाल को सभी प्रभार दिया जा सके। इस आलोक में एसडीओ ने 16 अक्टूबर को पत्र लिखकर बसंतपुर सीओ विद्यानंद झा और एएसआइ शाहिद हुसैन को प्रतिनियुक्त करते हुए शनिवार की शाम चार बजे जब्ती सूची बनाने का आदेश निर्गत किया। इस मामले को लेकर शनिवार की शाम कोशिकी भवन पहुंचे सीओ और एएसआइ ने कार्यपालक अभियंता से मिलकर सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। अभियंता से जब यह पूछा गया कि प्रभार नहीं देने वाले लेखा लिपिक के द्वारा कोई लिखित सूचना दी गई या नहीं तो उनका कहना था कि उनकी ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है।

बच्चों का किया गया टीकाकरण यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार