वाराणसी, जेएनएन। स्कूल-कालेज 19 अक्टूबर खुल रहे हैं। स्कूलों को कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए गेट पर ही बच्चे की थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी। वहीं इसका विवरण भी रखना होगा। वहीं विद्यालय में कोई प्रार्थना सभा नहीं होगी। गेट पर सैनिटाइज होने के बाद बच्चे सीधे क्लास रूम में जाएंगे। वहीं अभिभावकों को सुझाव दिया गया है कि बच्चों को टिफिन के संग मास्क व सैनिटाइजर भी देकर स्कूल भेंजे। सावधानी दोनों ओर से बेहद जरूरी है।
करीब सात माह बाद बदले परिवेश में खुल रहे स्कूल को देखते हुए शनिवार को कचहरी स्थित राइफल क्लब में पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन व वाराणसी पेरेंट्स एसोसिएशन की बुलाई गई बैठक में अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद ने कहा कि फिलहाल कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति होगी।
वह भी प्रत्येक कक्षा में 50 फीसद बच्चे ही बुलाए जाएंगे। वह भी अभिभावकों की लिखित सहमति से। डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने कहा कि आनलाइन पढ़ाई पहले की भांति जारी रहेगी। विद्यालयों का संचालन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में कक्षा नौ व दस की कक्षाएं सुबह 8.50 से 11.50 बजे तक तथा कक्षा 11 व 12 की कक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर 12.50 बजे से 3.50 बजे तक चलेंगी। बीच के एक घंटा के दौरान स्कूल परिसर को सैनिटाइज कराना होगा। इस दौरान पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन के डा. हरिओम सिंह ने परिवहन संबंध में जानकारी साझा की। दूसरी ओर वाराणसी पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि वह स्कूलों को आदेश दें कि किसी भी बच्चे से फीस की बात नहीं करेंगे।
महत्वपूर्ण बिंदु
- छह फीट की दूरी के हिसाब से होगी सीटिंग प्लान।
-जिन सीटों पर बच्चों को नहीं बैठना है उन सीटों पर चाक से होगी मार्किंग।
-कोविड 19 से बचने से संबंधित विद्यालय परिसर में लगना होगा पोस्टर।
-बच्चे टिफिन व पानी का बाटल नहीं करेंगे शेयर।
-स्कूल में एक कोविड हेल्पडेस्क होगा।
- आगंतुक की एंट्री रहेगी प्रतिबंधित
-शौचालय व परिसर की नियमित होगी सफाई