महिला और पुरुष इस सृष्टि के दो पहियों के समान है इसीलिए इस संसार को चलाने के लिए महिला की भी उतनी ही आवश्यकता है जितनी पुरुष की, समाज में महिलाओ की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है |
हमारे प्राचीन शास्त्रों और ग्रंथो में भी इस बात के प्रमाण मिलते है कि उस समय महिलाओं के साथ कितना सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाता था, उन्हें धर्म से लेकर राजनिति के सभी कार्यो में समान दर्जा दिया जाता था लेकिन अब ना जाने लोगो की सोच इतनी कैसे बदल गयी की घर में लड़की के पैदा होने से पहले ही उसे मार दिए जाने की योजना तैयार कर ली जाती है |
हालाँकि अब सरकार द्वारा उठाये जा रहे सकारात्मक कदमो के कारण ऐसे मामलों में काफी हद तक कमी आयी है, लोगो की सोच में बदलाव आया है जो की एक सकारात्मक और स्वच्छ सोच का इशारा है | .
हमारे ज्योतिषशास्त्र में भी महिलाओं से जुड़े कई प्रकार के तथ्य बताये गए है जिनका लाभ उनके परिवारजनों और उनके पति को मिलता है, शास्त्रों में बताया गया है कि किस प्रकार की महिलाये अपने परिवार के लिए सौभाग्य लेकर आती है और उनके कुछ अंगो का भी वर्णन किया गया है जिनका बड़ा होना शुभ साबित होता है . तो जानते है की कौन से अंग है वो ? .पढ़े पूरी खबर