वॉशिंगटन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका में वर्जीनिया प्रांत के हैरिसनबर्ग में एक शॉपिंग सेंटर में हुए गैस विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने इस हादसे की सूचना दी है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा शनिवार को दो मंजिला शॉपिंग सेंटर में हुआ, जो हैरिसनबर्ग में जेम्स मैडिसन यूनिवर्सिटी परिसर के पश्चिम में कुछ ही ब्लॉक की दूरी पर है।
इस हादसे को नुकसानदेह बताते हुए शहर के एक प्रवक्ता माइकल पार्क्स ने एक समाचार सम्मेलन में कहा कि यह भयंकर आग कम से कम दो और वाणिज्यिक भवनों में भी फैल गई है।
स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि घायलों में तीन जेम्स मेडिसन विश्वविद्यालय के छात्र थे।
इनमें से एक का उपचार कथित तौर पर अस्पताल में किया गया, जबकि दो अन्यों का उपचार मौके पर ही कर उन्हें छोड़ दिया गया।
वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने ट्वीट किया कि यह एक गैस विस्फोट की घटना थी।
-आईएएनएस
एएसएन/एसजीके