Fennel खाने के इन फायदों को जानकर हैरान हो जायेंगे आप

आपने सौंफ के बारे में अवश्य सुना होगा। कभी न कभी आपने इसे खाया भी होगा। आपको बता दे की भूनी हुई सौंफ और मिश्री समान मात्रा में पीसकर हर दो घंटे से 6 बार दो-दो चम्मच की ठंडे पानी के साथ फंकी लेने से मरोड़दार दस्त, आंव और पेचिश में बहुत अधिक लाभ होता है।

आंव- सौंफ का तेल 5 बूंद, आधा चम्मच चीनी पर डालकर प्रतिदिन चार बार लेने से आंव पूरी तरह बंद हो जाती है। 100 ग्राम सौंफ को सेंककर बारीक़ से पीस लें। इसमें इतनी ही पिसी हुई मिश्री भी मिलाएं। खाने के बाद इसकी दो दो चम्मच सुबह शाम ठंडे पानी के साथ फंकी लें। आंव आना स्वतः ही बंद हो जाएगा।
दस्त- यदि मरोड़ देकर तथा बहुत थोड़ा-थोड़ा मल होता हो 3 ग्राम कच्ची और 3 ग्राम भुनी सौंफ मिश्री के साथ मिलाकर अवश्य लें। यह दो चम्मच आधा चम्मच घी मिलाकर प्रतिदिन चार बार खाएं। दस्तों में बहुत अधिक लाभ होगा। सौंफ और बेलगिरी समान मात्रा में मिलाकर फंकी लेने से भी दस्तों में भी बहुत लाभ होता है।

अन्य समाचार