चूहों को भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिल जाएगा छुटकारा

हम चूहों के आतंक से बेहद परेशान रहते हैं और अगर एक बार घर में चूहे आ जाए तो इनकी संख्या बढ़ती ही जाती है। हमारे कई उपाय आजमाने के बाद भी इनसे छुटकारा नहीं मिलता है। कई बार तो ये हमारे महंगे कपड़ों या अन्य सामानों को भी कुतर कर खराब कर देते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप चूहों के आतंक से कैसे बच सकते है।

पेपरमिंट
चूहों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर पेपरमिंट का उपयोग करें। इसकी गंध चूहों को जरा भी पसंद नहीं होतीहै इसलिए घर के हर कोने में पेपरमिंट रख दें। इसकी गंध पाकर चूहे तुरंत ही उस जगह को छोड़ देंगे।
लाल मिर्च
लाल मिर्च चूहों को भगाने का सबसे अच्छा और कारगार उपाय है।
इसके लिए आप उन सभी जगहों पर लाल मिर्च पाउडर रखें जहाँ चूहे आते हैं। चूहे घर के अंदर प्रवेश करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे।
सिर के बाल
चूहों को घर से भगाने का सबसे आसान तरीका है इंसानों के बाल, क्योंकि इससे चूहे भागते हैं। दरअसल इसको निगलने से इनकी मौत हो जाती है इसलिए इसके नजदीक आने से ये काफी डरते है।

अन्य समाचार