पेज चार, आरा संस्करण के लिए भी
फोटो संख्या: 12
- डमी ईवीएम से दी गई मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी
संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज: रोहतास। प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शनिवार को मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षकों ने मतदाताओं को डमी ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। वोटरों को ईवीएम ऑन करने के दौरान वीवीपैट में गिरने वाली कुल सात पर्ची एवं उसके बाद मॉक पोल के अंतर्गत सभी प्रत्याशियों को दिए गए कुल 50 मतों से संबंधित निकलने वाली पर्ची के विषय में जानकारी दी गई। इसके बाद कंट्रोल यूनिट की सीलिग व्यवस्था को बताते हुए प्रशिक्षकों ने सीआरसी प्रक्रिया को समझाया। मतदान के लिए तैयार ईवीएम के बैलट यूनिट से मतदान करने की विधि बताते हुए प्रशिक्षकों ने कहा कि पहचान पत्र वेरीफाई होने के बाद प्राप्त पर्ची के आलोक में कंट्रोल यूनिट से मतदान के लिए अनुमति दी जाएगी। यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही बैलट यूनिट को सिग्नल मिलेगा और ब्लू बत्ती जलेगी। इस तरह उनकी मतदान प्रक्रिया पूर्ण होगी। प्रशिक्षण के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। सेक्टर पदाधिकारी वसीम रजा खान की देखरेख में प्राथमिक विद्यालय इंद्राथखुर्द, अमाथु, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इंद्राथकला, मोरौना समेत अन्य बूथों पर मास्टर ट्रेनर विकास कुमार पांडेय, नरेंद्र कुमार सिंह, जयराम प्रसाद, बीएलओ अंबिका देवी ने प्रशिक्षण दिया । ट्रेनरों द्वारा मतदान के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के भी उपाय सुझाए गए। मतदान केंद्र पर मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य बताते हुए चुनाव आयोग से मतदाताओं के लिए जारी गाइडलाइन के बारे में भी बताया गया।
योग रखे निरोग, कोरोना भी न दे दस्तक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस