बीजिंग, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। 7वें राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गरीबी उन्मूलन कार्य पर निर्देश देकर पूरी विजय पाने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 चौतरफा तौर पर खुशहाली समाज का निर्माण पूरा करने और गरीबी दूर करने में निर्णायक जीत हासिल करने का साल है। कोविड-19 महामारी और गंभीर बाढ़ आपदा के सामने सीपीसी केंद्रीय कमेटी को समय पर गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य पूरा करने का अटल संकल्प है। गरीबी उन्मूलन के अंतिम दौर में विभिन्न स्तरों की पार्टी समितियों और सरकारों को निरंतर कोशिश कर पूरी विजय पानी चाहिए।
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने निर्देश देकर उच्च गुणवत्ता से समय पर गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य पूरा करने और गरीबी उन्मूलन तथा ग्रामीण पुनरुत्थान को जोड़ने की मांग की।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-आईएएनएस