संवाद सूत्र, कोचस : क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर रात्रि गश्ती के दौरान स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात दो शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में बक्सर जिला अंतर्गत बसहीं गांव निवासी प्रमोद कुमार व नदांव गांव निवासी प्रकाश चौहान शामिल हैं। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति को स्थानीय चौक पर शराब के नशे में रात्रि गश्ती के दौरान हिरासत में लिया गया।
बताते चलें कि चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस चौकसी तेज कर दी गई है। विभिन्न जगहों पर जहां वाहन चेकिग लगातार जारी है, वहीं शराब धंधेबाज व शराबियों पर भी नजर रखी जा रही है।
नेता जी कहिन : .. जा तोहार वोट ना चाही यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस