मधेपुरा। प्रखंड मुख्यालय सहित मुख्य बाजार में प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। मुख्य बाजार में शुद्ध पेयजल, रोशनी, जल निकासी की उचित व्यवस्था व शौचालय के नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से बैंक व विभिन्न कार्यालयों का कार्य निपटाने के लिए आने वाले लोगों को इन सभी सुविधाओं के नहीं मिलने से काफी परेशानी होती है। बताते चलें कि स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के गृह प्रखंड होने के बाद बावजूद इन समस्याओं से लोगों को निजात नहीं मिल पाया है। मुख्यालय के मुख्य बाजार में विभिन्न व्यवसाय से जुड़े छोटे व बड़े व्यवसायी की तदाद यहां काफी ज्यादा है। सीमावर्ती क्षेत्र से उपभोक्ता प्रतिदिन काफी संख्या में यहां सामन का क्रय व विक्रय करने के लिए आते हैं। व्यवसायिक ²ष्टिकोण से इतना महत्वपूर्ण होने के बाद मुख्य बाजार में ये समस्याएं गहराती जा रही है। सरपंच संघ अध्यक्ष उमेश सहनी, प्रखंड वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष रामप्रकाश उर्फ पमपम सिंह, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष कुमोद कुमार उर्फ सोनू झा, कांग्रेस अध्यक्ष मु.जैनूल आबदीन, पूर्व राजद अध्यक्ष रामजी यादव, जाप अध्यक्ष मु.सहादत, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजुला मिश्रा, युवाध्यक्ष गौरव राय, युवाशक्ति अध्यक्ष राजेश रौशन, विवेक कुमार सहित अन्य ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण क्षतिग्रस्त शौचालय के जीर्णोद्धार एवं थाना के समीप अर्द्धनिर्मित शौचालय को पूर्ण नहीं कराया जा सक है। इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा लगातार मांग की जा रही है।
जिले के 25 सड़कों का होगा जीर्णोधार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस