जागरण संवाददाता, सुपौल: चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्ती शुरू हो गई है। जगह-जगह वाहन चेकिग कर बड़े पैमाने पर जुर्माने वसूले जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रतिबद्ध् है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध् अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि इस कड़ी में अभी तक 8 हथियार व 5 कारतुस बरामद किया गया है। वहीं एक लाइसेंसी पिस्तौल व 7 कारतूस बरामद किया गया है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के 10181 के विरूद्ध् कार्रवाई की गई है तथा 6007 से बंधपत्र भरवाया गया है। 504 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है। इसके अलावा 15665 लीटर शराब बरामद किया गया है। 113 के विरूद्ध् सीसीए का प्रस्ताव समर्पित किया गया है एवं सीसीए में जिलाधिकारी के द्वारा पारित आदेश की संख्या 19 है। वाहन चेकिग में 17 लाख 68 हजार की शमन राशि वसूली गई है। वहीं एसएसटी के द्वारा जब्त की गई राशि 16 लाख 87 हजार 45है। एमसीसी से संबंधित 12 कांड दर्ज की गई है।
सोमवार को निर्मली में होगी उम्मीदवारों की जमघट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस