गूगल स्टेडियम पर 19 नवम्बर को आएगा Cyberpunk 2077 game

पोलैंड की वीडियो गेम डेवलपर कम्पनी सीडी प्रोजेक्ट रेड ने कहा है कि ओपन वर्ल्ड रोल प्लेइंग गेम का स्टेडियम वर्जन साइबरपंक 2077, 19 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन कम्पनी अपना पीसी, पीएस4 और एक्सबॉक्स 1 लॉन्च कर रही है।

कम्पनी ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी । साइबरपंक 2077 साइबरपंक फ्रेंचाइजी से एडॉप्ट किया गया है।
गूगल ने कहा था कि यह गेम स्टेडिया पर अगस्त 2019 में आ जाएगा लेकिन उसने अंतिम रूप से तारीख की घोषणा नहीं की थी।
यह गेम अन्य प्लेटफॉर्न्‍स पर 16 अप्रैल को लॉन्च होना था लेकिन कोरोना के कारण दो बार इसके लॉन्च को टालना पड़ा।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार