कंगना, विद्या, बिग बी और शिल्पा समेत कई सितारों ने दी नवरात्रि के त्योहार की शुभकामनाएं
अदिति त्यागी - भारतीय संस्कृति में त्योहारों का खास महत्व होता है। हर त्यौहार को बहुत खास तरीके से मनाया जाता है। इसी बीच आज शनिवार से शारदीय नवरात्र 2020 (Navratri 2020) शुरू हो गयी है। नवरात्र का हर भक्त के दिल में विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में इन नौ दिनों का बहुत अधिक महत्व होता है। यही वजह है कि हमारे बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) भी पूरी श्रद्धा से माता रानी का स्वागत कर रहे हैं। बिग बी अमिताभ ,कंगना से लेकर ,स्वरा और रामायण की सीता दीपिका ने फैन्स को नवरात्रि की बधाई दी हैं।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा -
Navratre ke iss paawan parv par meri Devi Maa se prarthana hai ki aap aur aapke sampoorn parivar par unki anukampa rahe. Aap sukhi ho’n aur Ma aapko dukhon se vanchhit rakhein. Heartfelt prayers for you all.।। JAI MATA DI ।। ?@TheRajKundra #HappyNavratri #blessed #gratitude pic.twitter.com/FoDszxHHv1
शिल्पा शेट्टी ने माँ दुर्गा की आरती करते हुए वीडियो शेयर किया और ट्वीट करते हुए लिखा - नवरात्री के इस पावन अवसर पर मेरी देवी माँ से प्रार्थना है की आप और आपके सम्पूर्ण परिवार के साथ उनकी अनुकम्पा रहे । आप सुखी हो और मा आपको दुखों से वंचित रखें। आप सभी के लिए हार्दिक प्रार्थना करते हैं जय माता दी।
अमिताभ बच्चन -
T 3692 -या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।नमस्तस्यै। नमो नमः।।।। जय माता दी ।। pic.twitter.com/XiusO7pL3C
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हर त्यौहार श्रद्धा से मनाते हैं। अमिताभ ने माता के कई तस्वीरें शेयर कर लिखा - या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।जय माता दी।
मल्लिका शेरावत -
Wishing everyone a very Happy Navratri ? #Navratri2020 #Navaratri
मल्लिका शेरावत ने भी ट्ववीट करते हुए लिखा -सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं।
अनुपम खेर -
आप सभी को #नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#माता_रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखे।और हमेशा आपको सुरक्षित रखें।??? #जय_माता_दी pic.twitter.com/ZktwamBhHx
अनुपम खेर ने माँ के एक वीडियो को शेयर किया और लिखा - आप सभी को #नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।माता रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखे।और हमेशा आपको सुरक्षित रखें।जय माता दी।
कंगना रनौत -
Shiva is absolute nothingness Shakti is the play of energy which means Shakti is everything #नवरात्रि has tremendous possibilities, let’s work on enhancing our energy system #Navratri2020 pic.twitter.com/6lPoICCI7p
बेबाक कंगना रनौत आस्था में बेहद विश्वास रखती हैं। कंगना ने माता रानी के सामने नतमस्तक होकर तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा - शिव परम लेकिन शक्ति ऊर्जा का खेल है जिसका अर्थ है शक्ति ही सब कुछ है #नवरात्री में जबरदस्त संभावनाएं हैं, आइए हमारी ऊर्जा प्रणाली को बढ़ाने पर काम करें। नवरात्री की बधाई।
ऋचा चड्ढा -
The eyes... they’re looking at us. https://t.co/uyXpczyaWQ
ऋचा चढ़ा ने बंगाल के एक आर्टिस्ट के द्वारा बनाई गयी मूर्ति को पिक्चर को रीट्वीट करते हुए लिखा - वो आंखें... वो हमें देख रही हैं ।
उर्मिला मांतोडकर -
“No matter what people tell you, words n ideas can change the world” Most stunning depiction of #maadurga by Bengal artist Pallab Bhowmik. Maa Durga as migrant worker with her children. Wishing you all #HappyNavratri ?? #Navratri2020 #NAVRATRA #navratrifestival ??? pic.twitter.com/iKEt5Wq25Y
उर्मिला ने नवरात्री की बधाई देते हुए ट्वीट में माता रानी की तस्वीर को शेयर किया और लिखा - कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपको क्या बताते हैं, शब्द और विचार दुनिया को बदल सकते हैं " बंगाल के कलाकार पल्लब भोमिक द्वारा #maadurga का सबसे आश्चर्यजनक चित्रण । मां दुर्गा अपने बच्चों के साथ प्रवासी कामगार के रूप में। आप सभी को बधाई।
रवीना टंडन -
pic.twitter.com/hbrvHV8V6s
रवीना ने भी माता रानी के छोटे स्वरूप में बैठी माँ दुर्गा की लड़की की तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स को नवरात्री की बधाई दी।
अमीषा पटेल -
?????????????????? pic.twitter.com/2UizMszkyw
अमीषा पटेल ने माता रानी की वीडियो शेयर करते हुए हाथ जोड़े और नवरात्री की बधाई दी।
सिद्धार्थ शुक्ला -
Here’s wishing everyone good health, peace and prosperity on the auspicious occasion of Navaratri from #TeamSidharthShukla..#Navratri #Navratri2020
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों बिग बॉस 14 का हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन उनकी टीम ने उनकी तरफसे ट्वीट करते हुए लिखा - नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना , सिद्धार्थ शुक्ला की टीम की ओर से। नवरात्री 2020
दीपिका चिलखिया -
Let’s pray to the real essence of shakti ?......women and all roles of womanhood ....respect love nurtures and cherish ,the living shakti s in our lives ...mothers daughters sisters ???that path could be the road to reach Ma Durga ? #respect#treat#hypocracy #doublestandards #durga#amba #parvati #gayatri #?.......picture courtesy.....fan page ......#dipians
A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on Oct 16, 2020 at 8:28pm PDT
रामायण की सीता दीपिका ने भी सभी को नवरात्री की बधाई दी और इंस्टाग्राम पर माँ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - चलो असली शक्ति से प्रार्थना करें कि महिलाओं और नारीत्व की सभी भूमिकाओं सम्मान प्रेम पोषण और संजोना, हमारे जीवन में जीवित शक्ति हो। मां बेटियों बहनों ही मा दुर्गा तक पहुंचने के लिए सड़क का रास्ता हो सकती है।
नवरात्र में देवी के नौ रूपों की पूजा धूमधाम से की जाती हैं। हर एक दिन देवी के अलग-अलग रूप की उपासना करने से भक्त को आशीर्वाद मिलता है।
Related Story