नाश्ते में बनाएं स्टफ्ड पोटैटो, नोट करें रेसिपी

बच्चों से लेकर बड़ा हर कोई आलू खाना पसंद करता है। वहीं आलू से कई अनगिनत डिश बनाई जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको स्नैक्स के तौर पर खाने के लिए स्टफ्ड आलू की रेसिपी बताने जा रहे हैं। आमतौर पर यह आपको पार्टी मेन्यू में जरूर देखने को मिलती है। वहीं आपको बता दें कि इसे बहुत ही आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं स्टफ्ड आलू बनाने का तरीका।

सामग्री
मीडियम साइज के उबले आलू - 4-5
स्टफिंग की सामग्री
पनीर (कद्दूकस) - 1 कप
काली मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
ऑरेगेनो - 1/2 चम्मच
नमक - स्वादानुसार
बारीक कटा धनिया - 1 बड़ा चम्मच
विधी
- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में स्टफिंग की सारी चीजें मिला लें।
इस बार ट्राई करें पनीर की पूरी, बच्चे से लेकर बड़े सब हो जाएंगे आपके दीवाने
- इसके बाद आलू को अच्छी तरह से डीप फ्राइ कर लें।
- इसे आप मोटे स्लाइसेज में काटें। बीच में स्टफिंग भरें। चटपटी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

अन्य समाचार