शादी को लेकर बोलीं हेमा मालिनी - धर्मेंद्र के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाई ...

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी कल यानि 16 अक्टूबर को 72 साल की हो गईं हैं। हेमा मालिनी आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उनकी एक्टिंग के लोग आज भी दीवानें हैं। हेमा मालिनी के साथ-साथ फैंस उनकी जोड़ी को भी उतना ही प्यार करते हैं। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की शादी को लगभग 40 साल हो गए हैं। दोनों आज भी एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं।


वहीं अपने इंटरव्यू में हेमा मालिनी बताती हैं कि 70 और 80 के दशक के सफल स्टार्स होने के कारण दोनों ने एक साथ बहुत कम वक्त साथ में बिताया है। एक वेबसाइट के साथ बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा ,' शादी के बाद मुझे और धर्मेंद्र को एक साथ रहने का बहुत कम समय मिला लेकिन मैनें इस बारे में कभी कोई शिकायत नहीं कि बल्कि इसके बजाय उन्होंने जो समय साथ में बिताया उसे खास बना दिया।'

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो क्या बदलना चाहती हैं? तो इस पर हेमा मालिनी ने कहा,' मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ भी बदलना है। हां मुझे शादी के बाद धरम जी के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला लेकिन वो भी ठीक है क्योंकि हमने जो भी समय साथ में बिताया है वह बहुत ही खास रहा है। मेरे लिए वो समय कीमती है। हम दोनों जब भी साथ रहे मैंने उन्हें कभी ये नहीं कहा कि ...ये क्यों नहीं किया? वो क्यों नहीं किया ? लेट कैसे हो गए ? '

अन्य समाचार