वैसो तो जब किसी को लव होता है तो हो ही जाता है। लेकिन अगर आपका शादीशुदा पुरुष के साथ है रिलेशन तो सावधान हो जाएं। आइए हम आपको बताते हैं कि इस तरह के रिलेशनशिप में आपको किस तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
परिवार सबसे ज्यादा जरूरी होता है
शादीशुदा पुरुषों के लिए उनका परिवार सबसे पहले होता है। लेकिन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चाहत भी इनमें उतनी ही ज्यादा होती है। ऐसे हालात में महिलाओं को इस बात के लिए हमेशा मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए कि ऐसे पुरुष अपने शादीशुदा लाइफ को किसी भी ऐसे अफेयर के लिए कुर्बान नहीं करेंगे। न ही अपने दोस्तों और सोशल लाइफ को छोड़ेंगे। किसी भी प्रोग्राम या समारोह में अगर आप उनके साथ रहना चाहती हैं तो यह संभव नहीं है।
अलग सीक्रेट लाइफ होती है
शादीशुदा पुरुष आपको अच्छी-अच्छी जगह घुमाने के लिए ले जाते हों, तरह-तरह के सरप्राइजेज देते हों और ऐसी ही कई सारी चीजें करते हों जिससे आपको खुशी मिलती हो लेकिन वो कभी भी इन चीजों को सबके सामने करना पसंद नहीं करेंगे। यहां तक कि वो आपको अपने किसी दोस्त से भी मिलवाना पसंद नहीं करते। ऐसे रिलेशनशिप को लेकर उनके दिमाग में कई तरह के डर होते हैं। ये उनके लिए एक सिक्रेट लाइफ होती है।
अस्थायी रिलेशनशिप
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पुरुषों के लिए हमेशा से ही अस्थायी रहा है जिसे वो वक्त आने पर कभी भी तोड़ सकते हैं। गलती से भी परिवार के किसी सदस्य या किसी दोस्त से आमना-सामना होने पर वो आपको किसी की बीवी, बेटी या ऑफिस की सहकर्मी बना सकते हैं। ऐसे रिलेशनशिप में इमोशनल होने का भी कोई फायदा नहीं होता। फैमिली और ऑफिस के कामों के बाद वो आपको वक्त देना पसंद करते हैं क्योंकि पुरुषों के लिए ऐसे रिलेशनशिप महज दिल बहलाने वाले होते हैं।
फिजिकल होने के लिए फोर्स नहीं किया जा सकता
शादीशुदा पुरुषों को फिजिकल होने के लिए भी फोर्स नहीं किया जा सकता। ये पूरी तरह उनके मूड पर निर्भर करता है। कई बार इसके लिए पुरुषों की तरफ से निराशा मिल सकती है। हालांकि ज्यादातर पुरुषों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने का मकसद अपनी फिजिकल नीड को पूरा करना होता है।
आर्थिक और इमोशनल तौर पर आप कोई क्लेम नहीं कर सकते
शादीशुदा पुरुषों के साथ रिलेशनशिप रखने पर आपको तैयार रहना होगा कि आर्थिक और इमोशनल तौर पर आप कोई क्लेम नहीं कर सकते। दरअसल इसके पीछे वजह होती है उनके आसपास के लोग और उनकी पारिवारिक परेशानियां, जो उनके लिए हमेशा जरूरी होती हैं। किसी भी वजह से अगर उनकी पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब होने लगती है तो वो ऐसे रिलेशिनशिप से हटना ही पसंद करते हैं।