आजकल की इस बदलती लाइफस्टाइल में इंसान को कब कौनसी बीमारी हो जाए कोई नहीं जानता और आजकल के इस खान-पान में इंसान की बॉडी में भी कहीं तरह के रिएक्शन देखने को मिलते हैं, क्योंकि आज कल लगभग मिलावटी वाली चीजें मार्केंट में बहुत ज्यादा मौजूद हैं और हमें इससे बचने की बहुत आवश्यकता है। एक्यूपंचर पद्दति से बहुत से रोगों का इलाज भी सम्भव हैं, ये एक्यूप्रेशर से अलग होता हैं, लेकिन शरीर में कई प्रकार के रोगों को ठीक करने के लिए विशेष बिंदुओं पर सुई चुभोकर इससे रोगों का इलाज भी किया जाता है।
एक्यूपंचर एक चिकित्सा प्रणाली हैं जिसमें शरीर के कुछ निश्चित बिन्दुओं पर सुईयां चुभोकर विभिन्न रोगों का पूरी तरह इलाज किया जाता हैं, यह एक्यूप्रेशर से थोड़ा अलग होता हैं लेकिन दोनों प्रणालियों के मूल सिद्धान्त लगभग समान हैं।
- सिरदर्द और माईग्रेन के इलाज में तेज दर्द और माईग्रेन में कई विशेष जगहों पर सुई चुभाकर दिमाग की ग्रंथियों पर दबाव डाला जाता है।
- इंसोम्निया के इलाज के लिए उपयोगी इंसोम्निया यानि की नींद ना लोगों के लिए आम हो चुका है, तनाव और काम की अधिकता की वजह से लोग इंसोम्निया से ग्रस्त हो जाते है। इसके लिए एक्यूपंचर तकनीक से आपको बेहद लाभ मिलेगा।
- बढ़ती उम्र को रोकता है एक्यूपंचर में हाथ की अंगुलियों के बीच चेतना बिंदु यानि हाथ की अंगुलियों को बीच एक्यूपंचर पांइट्स के दबाने से काफी फायदा होता है। इससे बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर कम दिखाई देता है और साथ ही नींद आने में भी आसानी होती है।