तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एक्सपो का उद्घाटन हुआ

बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एक्सपो का उद्घाटन 15 अक्तूबर को च्यांगसू प्रांत के ह्वाईआन शहर में हुआ। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में चीन और दूसरे देशों व क्षेत्रों के कुल 300 से अधिक खाद्य पदार्थ कारोबारों की भागीदारी हुई है।इस एक्सपो की ऑफलाइन और ऑनलाइन एकीकरण की प्रदर्शनी आयोजित हुई। ऑफलाइन के खाद्य पदार्थ और फूड आदि की प्रदर्शनियां आयोजित हैं। जबकि ऑनलाइन पर क्लाउड शोरूम, ऑनलाइन लाइव प्रसारण, ऑनलाइन कारोबारी सौदेबाजी और ऑनलाइन इंटरैक्शन आदि शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह में ह्वाईआन शहर के प्रमुख ने कहा कि शहर के खाद्य पदार्थों का उत्पादन मूल्य एक खरब युआन से अधिक है। आशा है कि एक्सपो के आयोजन से सभी उपस्थितों के लिए और अधिक मौके तैयार किये जाएंगे।
पता चला है कि वर्तमान एक्सपो में 25 खाद्य उद्योग परियोजनाओं का परिचय दिया गया है जिनमें देसी निवेश की मात्रा 17.6 अरब युआन तक रही जबकि दूसरे देशों व क्षेत्रों के पूंजी निवेश की मात्रा 96.9 करोड़ युआन रही है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
- आईएएनएस

अन्य समाचार