पीलीभीत में बस और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, 7 की मौत

पीलीभीत, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार को पूरनपुर-खुटार हाईवे पर लखनऊ से पीलीभीत आ रही रोडवेज बस की एक पिकअप से आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। दर्जनों घायल हो गए हैं।पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि एक रोडवेज बस लखनऊ से पीलीभीत आ रहीे थी। उधर से पूरनपुर की तरफ एक पिकअप आ रही थी दोनों में टक्कर हो गई। जिससे बस खेत में पलट गई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। इसमें ज्यादातर लोग पीलीभीत के आसपास के लोग ही है। घायलों का अस्पताल चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लोगों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
-आईएएनएस
वीकेटी/वीएवी

अन्य समाचार