नई दिल्ली : दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से 22 लोगों की जान चली गई. कोरोना से 22 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,946 हो गयी है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 3,428 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.24 लाख से ज्यादा हो गयी. बीते 4 दिनों में नए मामलों की संख्या लगातार 3,000 से ज्यादा रही है.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 'शहर में फिलहाल 22,814 मरीज इलाजरत हैं. दिल्ली में अब तक कुल 2,95,699 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उन्हें या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे शहर से जा चुके हैं.' बता दें कि 13 अक्टूबर को खबर सामने आई थी कि दिल्ली में कोविड-19 की वजह से 45 लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5854 हो गयी थी.
कोरोना वायरस के संक्रमण के 3036 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.14 लाख 3,14,224 से ज्यादा हो गई है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, 2 से 12 अक्टूबर के बीच रोजाना नए मामलों की संख्या 3000 से कम रही थी, लेकिन एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक 10 अक्टूबर और 29 सितंबर को शहर में 48 मरीजों की मौत हुई थी.
इससे पहले 16 जुलाई को दिल्ली में 58 मरीजों की मौत हुई थी. आज दिल्ली में 45 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी है. इसके साथ तब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 5854 गई थी. दिल्ली में एक्टिव केस को लेकर दिल्ली सरकार ने कहा कि 'इस समय इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 21490 हो गयी है, जो कि एक दिन पहले 20535 थी.'
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,14,224 हो गयी है. अभी तक 2,86,880 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 54,957 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को 3,036 नए मामलों का पता चला है.