बच्चों का वजन बढ़ाने करें ये उपाय

बढ़ते बच्चों को सही आहार मिलना बेहद जरुरी है पर कई बार देखा गया है कि बच्चे खाना नहीं खाते. ऐसे मे बच्चों का विकास प्रभावित होता है. इसलिए उन्हें समय पर पौष्टिक आहार दें. बच्चों को केवल ऐसे आहार नहीं दें जिससे उन्हें केवल पोषण मिले. इसके बदले बच्चों को ऐसे आहार दें जो पोषण के साथ-साथ बच्चों का भूख भी बढ़ाये. जी हाँ - ऐसे आहार हैं, जिन्हें खाने से शिशु की भूख बढ़ती है. आप के लिए सबसे महत्वपूर्ण ये है की आप का बच्चा स्वस्थ रहे और साथ में तंदरुस्त भी. बच्चे के पोषण और विकास के लिए आप का चिंतित होना लाजमी है. ऐसे में सवाल ये उठता है की बच्चे को क्या खिलाएं. मलाई सहित दूध बच्चे का वजन अगर कम है तो उसे मलाई वाला दूध पिलाना सही माना जाता है. अगर दूध पीने से बच्चा मना करें तो शेक, स्मूदी या चॉक्लेट पाउडर मिला कर देना चाहिए. 2)अंडे अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं. पीली जर्दी को 8 वें महीने और पूरे अंडे एक वर्ष की उम्र से देने शुरू किये जा सकते हैं. 3)आलू आलू वजन बढ़ाने के लिए उपयोगी होते हैं. ये कार्बोहाइड्रेट और ऊर्जा का बहुत अच्छा स्रोत है. आप इसे आलू पनीर या चीज़ मैश के रूप में दे सकते है. 4)शकरकंद शकरकंद फाइबर, पोटेशियम, विटामिन ए,बी और सी से भरपूर होते हैं. इन्हें खाने से वजन भी बढ़ता है. बच्चों को दूध में मिला कर इसे दिया जा सकता है. शिशुओं के लिए आयरन से भरपूर आहार आयरन-से-भरपूर-आहार रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और स्वसस्थ रखने के लिए अपने बच्चे को दें आयरन से भरपूर भोजन 5)नट्स सभी प्रकार के ड्राई फ्रूट्स और विशेषकर नट्स विटामिन से भरपूर होते हैं. इनका पाउडर बनाकर बच्चों को दूध में मिलाकर पिलाया जा सकता है. 6)केला केला एनर्जी का बेहतरीन स्त्रोत होता है. दूध में मिला कर इसे देने से बच्चों का वजन बढ़ता है. एक साल से अधिक के बच्चों के लिए केले का शेक भी एक अच्छा विकल्प होता है. 7) दाल दाल में प्रोटीन काफी होता है. छोटे बच्चों को दाल का पानी अवश्य पिलाना चाहिए. 8)फुल क्रीम दही पूरे क्रीम का दही भी एक उपयुक्त विकल्प है. बाजार में उपलब्ध फल वाला दही / फ्रुटी दही खरीदने से बचें क्यूकी उसमें बहुत अधिक मात्रा में शक्कर मिलाई जाती है. इसके बजाय दही के साथ कुछ फलों का मिश्रण बना कर अपने बच्चो को दीजिए. खंड, दही की एक बढ़िया रेसिपी / डिश है जो की शिशुओं और बच्चों को दी जा सकती है. 9) चीज़ / पनीर शाम नाश्ते के रूप में पनीर का एक छोटा सा टुकड़ा भी आपकी मदद कर सकता हैं. घर का बना पनीर अथवा कोटेज चीज़ एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. ब्रोकोली पनीर मैश, आलू पनीर मैश, अंडा चीज़ मैश के रूप में भी पनीर को दिया जा सकता है. 10)रागी घी और गुड़ के साथ रागी का प्रयोग बच्चों का वजन बढ़ाने में मदद करता है. 11)घी आप घी को मक्खन के समान प्रयोग में ला सकते हैं. 12)मूंगफली का मक्खन मूंगफली का मक्खन वजन बढ़ाने के लिए एक बहुत अच्छा स्रोत है. आपका शिशु यदि एक वर्ष से अधिक आयु का है, तो आप एक रोटी या टोस्ट पर मूंगफली का मक्खन एक चम्मच फैला दीजिए और अपने बच्चे को खाने के लिए दीजिए. 13)हरी सब्जियां खिलाने की आदत डालें बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने की आदत डालें. हरी सब्जियों में भरपूर पोषण के साथ पाचन तंत्र को साफ रखने की भी क्षमता होती है. 14)जिंक से भरपूर भोजन बच्चों के विकास के लिए जिंक एक बेहद अहम पोषक तत्व होता है. जिंक की कमी के कारण बच्चों को भूख कम लगती है. कोशिश करें कि बच्चें को जिंक से भरपूर भोजन दें जैसे तरबूज के बीज, मूंगफली, बींस, पालक, मशरूम और दूध आदि. 15)प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट वजन बढ़ाने के लिए प्रोटीन का सेवन जरूरी है इसलिए अपने आहार में चिकन, मछली, अंडा, दूध, बादाम व मूंगफली आदि को शामिल करें. इसके अलावा कार्बोहाइड्रेट भी वजन बढ़ाने में मददगार होता है जैसे पास्ता, ब्राउन राइस, ओटमील आदि. इन सबके साथ फलों व सब्जियों का सेवन भी जरूर करें. 16)दूध में शहद शहद वजन संतुलित करता है. अगर आपका वजन अधिक हो, तो शहद उसे कम करने में मदद करता है और अगर वजन कम हो तो उसे बढ़ाने का काम करता है. रोज सोने से पहले या नाश्ते में दूध के शहद का सेवन आपका वजन बढ़ा सकता है. इससे आपकी पाचन शक्ति भी अच्‍छी रहती है. 17)जैतून का तेल जैतून का तेल में अच्छा वसा होता है. आप जैतून का तेल में बच्चे के भोजन को पका सकते हैं. 18)ऐवकाडो यह फल भी वसा / फैट में समृद्ध और वजन बढ़ाने के लिए एक उत्कृष्ट भोजन है. दूध के साथ या सादे तरीके से मैश करके आप इसे परोस सकते हैं. 19)सूप, खीर और हलवा सब्जियों का पतला सूप या टमाटर का सूप बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके साथ सूजी का हलवा भी बेहद पौष्टिक और वजन बढ़ाने में मददगार होता है. 20)चीकू / सपोटा यह एक चीनी समृद्ध फल है. आप किसी भी अन्य फलों अथवा मिल्क शेक आदि के साथ या सादे चीकू की प्यूरी या चीकू खीर दे सकते हैं. उपरोक्त आहार के साथ यह बात बिलकुल नहीं भूलनी चाहिए कि बच्चे के लिए, मां के दूध से अधिक पौष्टिक कुछ नहीं होता है. अगर बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा है तो उसके दूध पीने की क्रिया पर भी ध्यान देना चाहिए.

अन्य समाचार