इन 5 बातों को गंभीरता से ले डायबिटीज के मरीज, नहीं तो पड़ेगा पछताना

मधुमेह अर्थात डायबिटीज एक बड़ी आबादी के लिए परेशानी बन चुकी हैं जिसका शिकार बड़ों से लेकर बच्चे भी होने लगे हैं। इस बीमारी के दौरान खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करना होता हैं अन्यथा यह आपके लिए खतरनाक हो सकती हैं। यह कई अन्य बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं। ऐसे में आपको अपनी दिनचर्या में कुछ बातों का ध्यान रखते हुए बदलाव लाने की जरूरत होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी ही जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हर डायबिटीज के मरीज को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि यह उनकी अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं।

पर्याप्त मात्रा में नींद लें स्वस्थ रहने के लिए रात में सात या आठ घंटे की नींद बहुत जरूरी है, क्योंकि नींद पूरी न होने से शरीर को कई तरह की बीमारियां जकड़ लेती हैं। यह वजन को तो बढ़ाता ही है, साथ ही हृदय रोग का जोखिम भी बढ़ा देता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए तो यह बहुत ही जरूरी है कि वो पर्याप्त मात्रा में नींद लें, जिससे शुगर का स्तर नियंत्रण में रहे।
वजन को नियंत्रण में रखें
वजन का बढ़ना शरीर में कई बीमारियों की वजह बन सकता है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी सही नहीं है, क्योंकि वजन बढ़ने से हो सकता है कि शरीर में शुगर का स्तर भी बढ़ जाए। इसलिए बेहतर है कि अपने वजन को संतुलन में रखें।
नमक और चीनी का सेवन ना करें तो बेहतर डायबिटीज के मरीज जितना हो सके नमक और चीनी से परहेज करें। हालांकि अगर आप नमक के बिना नहीं रह सकते हैं तो बिल्कुल थोड़ी सी मात्रा में ही उसका सेवन करें और वो भी सब्जियों में हो तो ज्यादा बेहतर है।
रोजाना व्यायाम करें
हर रोज व्यायाम स्वास्थ्य के लिए तो अच्छा है ही, साथ ही यह हृदय संबंधी खतरों, कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप के स्तर को कम करने में भी मदद कर सकता है। इसके अलावा रोजाना व्यायाम करने से आपको तनाव से भी मुक्ति मिल सकती है।
धूम्रपान को कहें ना अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और धूम्रपान करते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ऐसे मरीजों में मौत की संभावना उन मरीजों से दोगुनी हो जाती है, जो डायबिटीज से पीड़ित तो हैं, लेकिन धूम्रपान नहीं करते।

अन्य समाचार