जदयू की बैठक में राजग की एकजुटता पर बल

संवाद सूत्र, कुदरा: विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को कुदरा में एक होटल में बैठक हुई, जिसमें राजग के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक निरंजन राम भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा ने की जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष कुमार अशोक सिंह ने किया। इसमें सुजीत कुमार सिंह, काशी नोनिया, हाशिम खां, उपेन्द्र तिवारी, समीम अंसारी, राजेश कुमार, ओम प्रकाश, पंकज कुमार, बासलोचन चौधरी, लालमुनी देवी, चांदी देवी शोभा जी, जय गोविद, लक्ष्मण राम, विजय शंकर दुबे, जितेंद्र राय सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में मोहनियां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर राजग का कब्जा बरकरार रखने की जरूरत पर बल देते हुए हर हाल में गठबंधन की एकता बनाए रखने का आह्वान किया गया। बैठक में नेताओं के द्वारा कहा गया कि पार्टी का संगठन हर बूथ तक है जिसे चुनाव में जीत के लिए पूरी तरह से सक्रिय रहना है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार