समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के गंगसारा गांव में शुक्रवार की दोपहर जमुआरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही सज्जन गिरि के ज्येष्ठ पुत्र मनोहर गिरि (20) के रूप में की गई है। मृतक का विवाह पांच माह पूर्व हुआ था। जानकारी के अनुसार उक्त युवक अन्य ग्रामीण युवकों के साथ गांव स्थित जमुआरी नदी में स्नान करने गया था। गहरे पानी में चले जाने से जेसीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे में उसका पांव फिसल गया और वह डूबने लगा। किनारे खड़े युवकों के शोर मचाने पर वहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से घटना के एक घंटे बाद उक्त युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी एवं स्थानीय पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इधर, मृतक के पिता सज्जन गिरि,मां सुनैना देवी, भाई रघुनंदन गिरि एवं पत्नी पुष्पांजलि देवी सबका रोते-रोते बुरा हाल था। वहीं मृतक के शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया।
तीन नील गायों की मौत से चकपहार पंचायत में तनाव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस