एक नजर की दूसरी फाइल

सुपौल में संक्रमण के 17 नए मामले

जासं, सुपौल : जिले में संक्रमण के मामले में कमी तो आई है किन्तु संक्रमण से पीछा नहीं छूट रहा। कोरोना संक्रमण के कुल 17 नए मामले शुक्रवार को सामने आए हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 4607 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक जिले में संक्रमण से 09 लोगों की जान भी जा चुकी है। जिले में 4351 संक्रमित संक्रमण से मुक्त होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 247 एक्टिव मामले हैं। अब तक 210701 संदिग्धों की सैंपलिग की जा चुकी है।

------------------------------------------
ट्रामा सेंटर की मांग सरायगढ़,(सुपौल): स्थानीय लोगों ने पीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में ट्रामा सेंटर स्थापना की मांग की है। लोगों का कहना है कि जिदगी और मौत से जूझने वाले मरीजों को ट्रामा सेंटर होने से तुरंत लाभ मिल सकता है और उसकी जान भी बच सकती है। इधर बता दें कि ट्रामा सेंटर के लिए विभागीय स्तर पर कुछ पहल भी शुरू हुई लेकिन बाद में वह यथावत रह गया। आज तक पीएचसी सरायगढ़ भपटियाही या फिर निर्मली से लेकर प्रतापगंज के बीच हाईवे के बगल में कहीं ट्रामा सेंटर नहीं बन सका। हालात यह बना है कि दुर्घटना के शिकार लोग जैसे ही पीएससी में पहुंचते हैं तो उपचार से पहले उसे रेफर करने की तैयारी शुरू कर दी जाती है।
-------------------------------------------
शराब का अवैध कारोबार सरायगढ़,(सुपौल): नेपाल क्षेत्र से शराब माफिया रात के समय भारी मात्रा में शराब लाकर तटबंध पार करते हैं। फिर उसे निश्चित ठिकानों पर रखकर दूर-दूर तक भेजने का काम करते हैं। वर्तमान समय में शराब के कारोबार से काफी संख्या में लोग जुड़ गए हैं। यही कारण है कि गांव में शराब पीने वाले की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में नेपाल में बनने वाले दिलवाले शराब कई माह से धूम मचा रखा है। खासकर जब से बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुआ और पुलिस में सक्रिय हुई तो कारोबारी नेपाली शराब के साथ जुड़ गए और फिर उसी का धंधा करने लगे। अभी जितने के सामने आ रहे हैं, उसमें से अधिकांश नेपाल में बनने वाले दिलवाले शराब से जुड़ा हुआ है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार