भोजपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी शुक्रवार को बड़हरा में भाजपा और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनाइये और बिहार के विकास को आगे बढ़ाइए। उन्होंने कहा कि एनडीए ही देश और प्रदेश की हिफाजत कर सकती है और विकास की गति को तेज कर सकती है। बिहार चुनाव में महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वो जंगलराज लाना चाहते हैं और बिहार को अपराध, घोटाला और भ्रष्टाचार में झोंकना चाहते हैं लेकिन आपकी ताकत से महागठबंधन के नापाक इरादों को ध्वस्त किया जाएगा। आगामी 28 अक्टूबर को एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाइए और बिहार में एनडीए की सरकार बनाकर राज्य को प्रगति,विकास और खुशहाली की राह पर लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाइए।
सीढ़ी निर्माण संबंधी विवाद में युवक को किया घायल यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस