मतदाता जागरुकता कर्तव्य रथ ने शुरू किया डमी मतदान

संवाद सूत्र, रामगढ़: मतदान की तिथि 28 अक्टूबर आने से पहले सभी मतदाताओं को पारंगत किया जाना है। ऐसे मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच डमी मतदान कर रहे हैं। जो नए मतदाता हैं या फिर बुजुर्ग। इन्हें बकायदा ईवीएम का बटन दबाकर मत डालने के तरीकों को बताया जा रहा है। वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची व मतदान के बटन से मतदाता मिलान भी कर रहे हैं। कितने सेकेंड में ईवीएम की बत्ती जलेगी व बटन दबेगा। इसकी बारीकी से जानकारी मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी जा रही है। इस कार्य के दौरान महिलाओं में ज्यादातर उत्साह देखा जा रहा है। गांव में कर्तव्य रथ पहुंचते ही महिलाओं की भीड़ बढ़ जा रही है। जो मतदान प्रतिशत बढ़ने का संकेत दे रही है। मास्टर ट्रेनर हरिदास शर्मा द्वारा बताया गया कि सहुका गांव के बुथ 132, 133, 134 तथा डहरक के 136, 137, 138 मतदान केंद्र पर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके बाद नरहन जमुरना में भी ईवीएम मशीन से डमी मतदान करा कर लोगों को जागरूक किया गया।

जदयू की बैठक में राजग की एकजुटता पर बल यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार