बदहाल उप स्वास्थ्य केंद्र
करजाईन बाजार, (सुपौल): भगवानपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना के 26 वर्ष बाद भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नसीब नहीं हो सकी है। कुछ वर्ष पूर्व स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ चाहरदीवारी का निर्माण कराया गया। लेकिन चकाचक चहारदीवारी के बीच जर्जर भवन व्यवस्था को मुंह चिढा रही है। चिकित्सक एवं कर्मियों के नहीं होने से की स्वास्थ्य सुविधा सपना बना हुआ है। हालत यह है कि भगवानपुर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्था के चलते लोग अपनी सुविधा के अनुसार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस केंद्र में मरीजों का इलाज होना चाहिए वह जंगल में तब्दील है। इसकी हालत को देखनेवाला कोई नहीं है।
एक नजर की दूसरी फाइल यह भी पढ़ें
--------------------------------------------
बदहाल बनी सड़क मरौना, (सुपौल): बेलही पंचायत के वार्ड नंबर 07 सोनपुर होते हुए महेशपुर गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क में पक्कीकरण तो दूर पूर्ण रूप से कच्ची सड़क भी नहीं बन पाई है। महेशपुर गांव के लोगों को हर साल बरसात व बाढ़ के समय फजीहत झेलनी पड़ती है। सुविधा के नाम पर इन गांवों तक बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती। कभी कभार मनरेगा योजना के अंतर्गत पंचायत के ओर से कुछ मिट्टी डाल कर बिल तो बन जाती है परन्तु सड़क की स्थिति और दिनोंदिन खराब होते चले जा रही है।
-----------------------------------
सड़क नहीं रहने से परेशानी मरौना, (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गिदराही गांव के वार्ड नंबर 07 के मल्लाह टोले में सड़क नहीं रहने से परेशानी हो रही है। मालूम हो कि इन टोले को बसे 70 वर्ष से अधिक हो गया। लेकिन यहां अभी तक सड़क नहीं बनने के कारण यहां के लोग पगडंडियों के सहारे आते-जाते हैं।
----------------
पानी टंकी चालू कराने की मांग
मरौना, (सुपौल): परिकोच गांव स्थित बना पानी टंकी चालू नहीं रहने से लोगों को दूषित जल पीना पर रहा है। लोगों ने पानी टंकी को जल्द चालू कराने की मांग विभाग से की है।
------------------
बैंक की मांग
मरौना, (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र के मध्य में एक भी व्यवसायिक बैंक नहीं रहने से यहां के लोगों को दूर जाकर बैंक का कार्य निपटाना पड़ता है। जिस कारण आये दिन लोगों के बीच राशि निकालने को भय बना रहता है। लोगों ने मरौना प्रखंड के बीच में एक व्यवसायिक बैंक व्यवस्था करवाने की मांग की है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस