Jammu and Kashmir में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86 हजार के पार

जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 648 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे इस कें्र दशासित प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 86,057 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, इन कुल 648 मामलों में से 268 जम्मू से तो कश्मीर से 380 मामले सामने आए हैं।

इस महामारी से अभी तक 75,641 लोग पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं।
गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों से कुल 1323 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया।
न्यूज सत्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार