जैसा की हम सभी जानते है की चाय की चुस्की दिनभर की सारी थकान को पूरी तरह दूर कर देती है और खाना खाने के बाद चाय पीना ज्यादतर लोगों की आदत में शामिल होता है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपकी ये आदत आपकी सेहत को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाती है।
कुछ लोगों का यह कहना हैं कि वो खाना खाने के तुरंत बाद चाय पीने की भी आदत रखते हैं, खासतौर पर सर्दियो में तो हमेशा उन्हें खाने के बाद चाय चाहिये ही होती है। लेकिन यहाँ हम आपको यह बता दें कि खाना खाने के तुरंत बाद चाय पीना सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि चाय की पत्ती में एसिडिक गुण मौजूद होते हैं और जब वो भोजन के प्रोटीन के साथ मिलते हैं तो प्रोटीन बहुत ही सख्त हो जाता है, जिस वजह से उसे पचाने में बहुत अधिक मुश्किल होती है। इसलिए चाय का सेवन खाना खाने के तुरंत बाद ना ही करें तो ही बहुत अच्छा है।
इसके अलावा चाय में कैफीन भी मौजूद होता है जो ब्लड प्रेशर को बहुत बढ़ाता है। साथ ही कैफीन की मात्रा शरीर में कोर्टिसोल यानी कि स्टेरॉयड हार्मोंस को बहुत अधिक बढ़ा देती है, जिससे शरीर को कई प्रकार की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इनमें दिल से संबंधित गंभीर समस्याएं, डायबिटीज और वजन को बढ़ना होती हैं।