7 महीने बाद देश भर में खुले सिनेमाघर, दिल्ली में पहले दिन नहीं मिला अच्छा रिस्पांस।
अदिति त्यागी - वैश्विक कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ था। लगभग 8 महीनों के लम्बे वक़्त के बाद कोरोना गाइडलाइन्स के चलते सेफ्टी का ध्यान रखते हुए सिनेमा हॉल्स (Cinema Halls) खोलने का फैसला लिया गया। सोमवार को सिनेमा घर के दोबारा खुलने का पहला दिन था। लम्बे समय से फैन्स अपनी पसंदीदा फिल्म्स का इन्तजार कर रहे थे हालांकि पहले दिन थिएटर खुलने पर सिनेमा घर को दर्शक (Audience) नहीं मिले। राजधानी दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा।
दरअसल , दिल्ली के एक इलाके के एक सिनेमा हॉल में सुबह 11:30 बजे शो के लिए केवल चार टिकट बेचे गए थे और दोपहर 2:30 बजे दोपहर के शो के लिए केवल पांच टिकट बिके थे, जिसके लिए 150 सीटें उपलब्ध थीं । थिएटर के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीजें पहले धीमी गति से चलें और वीकेंड में दर्शकों के ज्यादा आने की उम्मीद हैं जब दिल्ली की सभी 130 स्क्रीन दर्शकों के लिए खुलने की संभावना जताई जा रही है ।
बता दें कि सिनेमा हॉल्स में लेनदेन के लिए थर्मल स्कैनिंग और खान पान की यूवी स्वच्छता, जैसे पॉपकॉर्न, सभी कोविड सुरक्षा उपाय किये जा रहे हैं। साथ ही अनलॉक 5 के तहत जारी गाइडलाइन्स के अनुसार सिनेमा हॉल को पहले दिन 50 प्रतिशत क्षमता और कम शो-ज्यादातर 12 से 8 बजे के बीच फिर से खोलने की अनुमति दी गई है । साथ ही पहले दिन अधिकतर सिनेमा हॉल्स में पुरानी फिल्में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'स्ट्रीट डांसर 3' और 'हाउसफुल 4' की स्क्रीनिंग हो रही है।
Related Story