हिंदू मुस्लिम विवाद में फंसीं अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब', लव जिहाद को बढ़ावा देने का लग रहा है आरोपRelated Story

हिंदू मुस्लिम विवाद में फंसीं अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब', लव जिहाद को बढ़ावा देने का लग रहा है आरोप

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर आउट हुआ जिसे देख फैंस अक्षय की एक्टिंग के कायल हो गए हैं। लोगों को लक्ष्मी बॉम्ब का बेसब्री से इंतजार है। अक्षय का अभिनय देख लोग उनका काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं लव जिहाद के एंगल से भी फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय के किरदार का नाम आसिफ है। वहीं उनकी पत्नी का नाम प्रिया है। ट्रेलर देखने के बाद लोग लव जिहाद के एंगल से भी फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

Name of movie - #LaxmmiBombRelease on Hindu festival - DiwaliActor Name - AsifActress Name - PriyaWhy it isn't "AllahBomb"Why they r promoting LOVE JIHAD ❓What culture they r promoting❓#BoycottTanishq #BoycottLaxmiBomb pic.twitter.com/0YAfdRpkse

वहीं आमिर खान ने भी फिल्म की तारीफ की तो सोशल मीडिया पर हिंदू मुस्लिम का जंग छिड़ गया। आलम ये कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का भी विरोध होने लगा और अब तो हैशटैग ShameOnAkshay भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

Dear @aamir_khan , thank you so much for your kind words and supportive encouragement, truly means a lot in these heavy times ?? So touched my friend. #MenSupportingMen https://t.co/l80KXBqhlS

आमिर खान ने लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर देखकर अक्षय कुमार की ट्विटर पर तारीफ की। आमिर खान ने लिखा, प्रिय अक्षय कुमार, बहुत ही गजब का ट्रेलर, मेरे दोस्त। इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता। ये बहुत बड़ी हिट होगी! काश ये सिनेमाघरों में रिलीज होती। तुम्हारी परफॉर्मेस आउटस्टैंडिंग है। हर किसी को शुभकामनाएं। आमिर खान की इस ट्वीट का आभार जताते हुए अक्षय ने लिखा, प्रिय आमिर, आपकी तारीफों और समर्थन, प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद। इस खराब दौर में इसकी जरूरत है। दिल को छू लिया मेरे दोस्त।

Akshay Kumar Is The Farzi Nationlistit's worst#ShameOnUAkshayKumarRetweet If You Agree?? #ShameOnUAkshayKumar pic.twitter.com/hatvMaz6Af

अब आमिर खान और अक्षय कुमार की ये दोस्ती कुछ लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने आमिर खान का गुस्सा अक्षय कुमार पर निकालना शुरू कर दिया। अब सवाल ये है कि आखिर आमिर खान पर लोगों का गुस्सा क्यों है? तो याद दिला दें कि पिछले दिनों आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग को लेकर तुर्की गए थे, जहां वह तुर्किश राष्ट्रपति की पत्नी से भी मिले थे। इस मुलाकात के बाद से आमिर खान को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि कई राजनीतिज्ञों ने भी उन पर निशाना साधा था।


Related Story

अन्य समाचार