'कुछ-कुछ होता है राहुल तुम नहीं समझोगे'...फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का ये डायलाॅग आज भी हर किसी के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। साल 1998 में आई इस फिल्म ने प्यार और दोस्ती के मायनों को बताया। इस फिल्म के 22 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस काजोल ने बड़े ही खास अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया है। काजोल ने फिल्म के कुछ यादगार डायलॉग के कार्टून वीडियो बनाकर शेयर किए हैं।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन पोस्ट शेयर किए हैं। जिनमें पहली पोस्ट में काजोल कहती हैं, 'मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया रिफत बी।'
All cartooned out 22 odd years later #Rahul #Anjali #22YearsOfAnjali #KKHHmemories
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on Oct 15, 2020 at 9:30pm PDT
वहीं दूसरी पोस्ट में वह शाहरुख खान से कह रही हैं, 'कुछ-कुछ होता है राहुल तुम नहीं समझोगे।'
All cartooned out 22 odd years later #Rahul #Anjali #22YearsOfAnjali #KKHHmemories
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on Oct 15, 2020 at 9:50pm PDT
तीसरी पोस्ट में काजोल शाहरूख को चीटिंग करने पर कहती हैं, 'राहुल इज अ चीटर, ही इज अ चीटर।'
All cartooned out 22 odd years later #Rahul #Anjali #22YearsOfAnjali #KKHHmemories
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on Oct 15, 2020 at 10:10pm PDT
इस फिल्म के साथ करण जौहर को भी फिल्म इंडस्ट्री में 22 साल पूरे हो गए हैं। करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के 22 साल पूरे होने की खुशी जाहिर की है। वीडियो शेयर कर करण ने कैप्शन में लिखा, '#22yearsofKKHH जीवन भर की यादें। सभी के प्यार के लिए सदा आभारी।'
गौरतलब है कि फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी नजर आए थे। रोमांस और काॅमेडी से भरपूर ये फिल्म आज भी दर्शकों की पहली पसंद है। करण जौहर के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।