प्ले ने भारत में फेस्टिव सीजन में लॉन्च किए नए ऑडियो प्रॉडक्ट्स

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। डोमेस्टिक कन्ज्यूमर टेक ब्रांड-प्ले ने शुक्रवार को दो नए अफोर्डबल ऑडियो प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए।प्ले ने वायरलेस नेकबैंड प्लेगो एन82 और इन-इअर-अल्ट्रा-लाइट इअरबड्स प्ले गो टी20 लॉन्च किए, जिनकी कीमत क्रमश: 2999 और 1999 रुपये है।

प्लेगो एन 82 एक्टिल नॉइज कैंसीलेशन से लैस है और इसमें 13एमएम इनहैंस्ड ब्रास, एक्ट्रा लाउड ड्राइवर्स, डुअल इक्वेलाइजर, आईपीएएक्स5 वॉटर एवं स्वेट रजिस्टेंट फीचर भी है।
प्लेगो टी20 इन-इअर-सिलिकन डिजाइन से लैस है और यह 16 घंटे का प्लेटाइम देने की क्षमता रखता है।
-आईएएनएस
जेएनएस

अन्य समाचार