ठुड्डी के अनचाहे बाल हटाना है तो, अपनाएं ये घरेलू टिप्स!

क्या आप भी ठुड्डी के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिन्हे आजमाकर आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

कई महिलाएं इससे बचने के लिए वैक्स या थ्रेड करवा लेती हैं लेकिन इससे बाल कम होने की जगह अधिक अाने शुरु हो जाते हैं। इससे त्वचा भी खराब होने लगती है। एेसे में आप घर पर ही कुछ टिप्स अपनाकर आप इनसे छुटकारा पा सकती है।
-2 टेबलस्बून बेसन में टमाटर का रस मिला लीजिए। इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाना चाहिए। इसे उतारने पर अनचाहे बाल पैक के साथ निकल आएंगे।
-कच्चे पपीते का गूदा निकाल कर उसका पेस्ट तैयार कीजिए। इसे ठुड्डी पर लगाएं और सूखने पर उल्टी दिशा में खीेंचे।
-एक चम्मच बेसन में थोडा सा नींबू का रस मिला कर पेस्ट तैयार कीजिए। इस पेस्ट को ठुड्डी के बालों पर लगा लीजिए। 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लीजिए।
-6 अखरोट और कुछ बादाम लेकर उन्हें पीस लीजिए। फिर इन दोनो को गुलाब जल की सहायता से मिला लीजिए। इस पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे चेहरे के अनचाहे बाल जल्द ही दूर हो जाएंगें।
ं-
बहुत फायदेमंद हैं आंवला का जूस, सेहत के लिए !

अन्य समाचार