उज्जैन में हरुह मौतों की जांच के लिए Kamal Nath ने समिति बनाई

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई सात से ज्यादा लोगों की मौत के मामले की जांच के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने एक जांच समिति बनाई है जो उज्जैन जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, उज्जैन की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जांच समिति (टीम) बनाई है, जो मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर, इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। इस टीम में विधायक महेश परमार, मनोज चावला, दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल को शामिल किया गया है।

कमल नाथ ने कहा, "प्रदेश के कई जिलों से शराब माफियाओं व अवैध शराब के कारोबार की निरंतर शिकायतें मिल रही हैं। हमारी सरकार जाते ही ये माफिया वापस बेखौफ होकर सक्रिय हो गए हैं। हमारी सरकार ने इन्हें कुचला था और भाजपा सरकार इन्हें संरक्षित कर रही है। पूरी सरकार उपचुनावों में लगी हुई है। जनता को भगवान मानने वाले शिवराज सिंह चौहान ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।"
पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन दिन लचर होती जा रही है। बहन-बेटियों के साथ प्रतिदिन दरिंदगी की घटनाएं घटित हो रही हैं। सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। माफिया बेगुनाह लोगों की जान ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार के माफिया मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को भाजपा सरकार ने रोक दिया है, लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, माफियाओं व मिलावटखोरों से प्रदेश को मुक्त करने का हमारा अभियान बंद नहीं होने देंगे, इसके लिए सड़कों पर संघर्ष करेंगे।"
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार