प्रियंका की फिल्म "द व्हाइट टाइगर" का फर्स्ट लुक आया सामने, राजकुमार राव हैं फिल्म में को-स्टारRelated Story

प्रियंका की फिल्म "द व्हाइट टाइगर" का फर्स्ट लुक आया सामने, राजकुमार राव हैं फिल्म में को-स्टार

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। जल्द ही एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ द व्हाइट टाइगर में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। प्रियंका चोपड़ा ने 'द व्हाइट टाइगर' से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस का अंदाज लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।

In #TheWhiteTiger, I play the role of Pinky madam, who is a first generation immigrant in the US. She is in India with her husband, who is travelling for business. And then... life changes! Pinky madam is such a specific character, to play her unravelling in the story was such a joy. This is a story that needs to be told and it comes alive with its characters so compellingly in Ramin’s hands. The White Tiger, coming soon to Netflix globally. @netflixfilm   @netflixqueue   @netflix_in   @gouravadarsh   @rajkummar_rao   @vjymaurya @maheshmanjrekar @mukul.deora   @Ava   @purplepebblepictures    @tessjosephcasting @srishtibehlarya
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Oct 15, 2020 at 12:52pm PDT

प्रियंका चोपड़ा ने 'द व्हाइट टाइगर' से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "द व्हाइट टाइगर में मैंने पिंकी मैडम का किरदार अदा किया है, जो यूएस में पहली पीढ़ी की प्रवासी हैं। वह अपने पति के साथ भारत में हैं, जो कि बिजनेस के लिए सफर कर रहे हैं। और इसके बाद...जिंदगी ही बदल जाती है। पिंकी मैडम सच में बहुत ही खास किरदार है, इसे निभाना और इनकी कहानी को बताने में अलग ही खुशी है। यह ऐसी कहानी है, जिसे बताने की आवश्यकता है। व्हाइट टाइगर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर वैश्विक स्तर पर रिलीज होने वाली है।"

प्रियंका चोपड़ा के इस लुक को देखकर फैंस भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और उनकी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी।

Here’s your first look at THE WHITE TIGER with @gouravadarsh, @rajkummar_rao, and @priyankachopra. Yes, we’re screaming in excitement too!
A post shared by Netflix India (@netflix_in) on Oct 15, 2020 at 8:06am PDT

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म अरविंद अडिगा की पुस्‍तक द व्हाइट टाइगर पर बनाई गई है। इसकी कहानी है कि किस प्रकार एक गांव में चाय की दुकान का काम करने वाला, एक बड़े शहर में एक सफल उद्यमी बन जाता है। यह एक स्व-निर्मित आदमी की असाधारण यात्रा है। संभवत फ‍िल्‍म में राजकुमार राव उस गांव के आदमी का किरदार निभाएंगे।
द व्हाइट टाइगर को रमिन बहरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स मुकुल देवड़ा के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रियंका भी इस फ‍िल्‍म के साथ कार्यकारी निर्माता के रूप में भी काम कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने 16 दिसंबर 2019 को द व्हाइट टाइगर की शूटिंग पूरी कर ली थी लेकिन कोरोना के चलते फ‍िल्‍म की रिलीज में देरी हुई।

Related Story

अन्य समाचार