इस नवरात्रि शुभ संयोग 15 वर्षों बाद बन रहा है। नवरात्रि 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है। इस बार नवरात्रि के 9 में से आठ दिनों में विशेष सिद्धियोग हैं। इस बार नवरात्रि पर विशेष संयोग बन रहा है। 9 दिनों तक मां के नौ स्वरुपों की पूजा की जाएगी। देवी मां की भक्ति में डूबे भक्त नौ दिन तक उपवास करेंगे।
मां की मूर्ति स्थापित की जाएगी व कलश स्थापना होगी। इस पूजा-पाठ से पहले आपको इससे जुड़े नियमों के बारे जरूर जान लेना चाहिए।
यदि आप खाते हैं नॉन वेज तो रहें इन बीमारियों के लिए तैयार
सिर्फ 3 रूपए मे यह चीज चेहरे को कर देगी रातों रात गोरा देखते…
मर्दों के लिए गोरापन कुछ ही दिनों में फेस का कालापन ऐसे करें…
माँ सरस्वती के आशीर्वाद से इन 3 राशियों का बदलने जा रहा है…
• नौ दिन तक सात्विक भोजन करना चाहिए। इस दौरान नॉनवेज व लहसुन,और प्याज का सेवन न करें। • कलश स्थापना के बाद घर को खाली नहीं छोडऩा चाहिए। • नवरात्रि के दौरान उपवास करने वाले व्यक्ति को दाढ़ी-मूछ वा बाल नहीं कटवाने चाहिए। • विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि व्रत के समय दिन में नहीं सोना चाहिए। • उपवास करने वाले व्यक्ति को व्रत के खाने में अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए। • महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पूजन नहीं करना चाहिए। • मासिक धर्म के सात दिनों तक पूजन वर्जित किया गया है। • उपवास के दौरान शराब का सेवन पूर्ण रूप से वर्जित है। • व्रत के दौरान शारिरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता है। • व्रत के दौरान तम्बाखू के सेवन से व्रत का फल नहीं मिलता है।