संवाद सूत्र, सूर्यपुरा: रोहतास। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर 88 बोतल अंग्रेजी व पांच लीटर देसी शराब बरामद की है। इस दौरान एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अलीगंज टोला पर छापेमारी कर जगनारायण सिंह को 180 एमएल की 88 बोतल क्रेजी रोमियो शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं धर्मागतपुर में पुलिस को देख धंधेबाज चंदन पासवान भाग निकला। उसके घर से पांच लीटर देसी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ले शराब धंधेबा•ाों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत पीएसआइ कुंदन आचार्य व एसआइ सिद्धनाथ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की ।गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।
भयमुक्त मतदान को ले पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस