संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल) : शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर करजाईन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता करजाईन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने की। इस दौरान थानाक्षेत्र के पूजा कमिटी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों को प्रशासनिक दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए इसका पूर्ण अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि करोना संक्रमण एवं विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता के बीच दुर्गा पूजा में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। सरकार एवं प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाएं। उन्होंने कहा कि मंदिर में भव्य पूजा पंडाल मंडप का निर्माण नहीं किया जाएगा। आसपास तोरण द्वार भी नहीं बनाए जाएंगे। मूर्ति स्थल के बाद बाहरी शेष भाग खुली होनी चाहिए। साथ ही सार्वजनिक उद्घोषणा, किसी प्रकार का मेला, विसर्जन के समय जुलूस, प्रसाद या भोग वितरण नहीं किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में किसी भी राजनीतिक समारोह का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। मंदिर कमेटी के द्वारा मंदिर परिसर में सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग करना होगा। चिन्हित स्थानों पर ही प्रतिमा का विसर्जन करना होगा। अमित कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि नियम का उल्लंघन करने वाली पूजा कमेटियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के मद्देनजर ही पूजा कमिटियां पूजा संपन्न कराएं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने निर्देशों का पालन करने के प्रति आश्वस्त किया। इस मौके पर करजाईन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शारदा, ललन गुरुमैता, ज्योति कुमार झा लब्लू, गोपाल पासवान, डॉ. रमेश प्रसाद यादव, बिदेश्वर मरीक, राजकुमार सिंह, उपेंद्र सहनोगिया, पूर्व मुखिया अजीमुल हसन, मु. मोतलिव, मनोज कुमार यादव, अनिल कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रफुल्ल चंद्र मिश्र, विकास कुमार उर्फ टुनटुन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस