..एक दिन में सवा सौ किलोमीटर की प्रचार यात्रा

औरंगाबाद। चुनाव की राजनीति में प्रत्याशी जीतने के बाद विधाता भले बन जाए, जब तक जितने की लड़ाई लड़ रहा होता है, भीगी बिल्ली ही बना रहता है। उसकी अपनी मजबूरियां हैं। वह किसी को नाराज करना नहीं चाहता। वह जानता भी है, कई बार कि सामने वाला उसको नोच रहा है, उसे धोखा दे रहा है, लेकिन उसकी अपनी मजबूरी होती है एवं वह सब कुछ जानते हुए भी लूटा रहा होता है। ऐसा ही एक मामला चुनाव प्रचार से जुड़ा सामने आया। नेताजी के समर्थक ने एक व्यक्ति को घूमने के लिए चार पहिया वाहन दिला दिया। वह 6 घंटे में करीब सवा सौ किलोमीटर की यात्रा कर के लौट आया। वह भी विधानसभा क्षेत्र के तीन गांव गया एवं तीनों को जमीन पर रखकर अगर रेखा खींचें तो वह त्रिभुज का आकार हो जाएगा। स्वभाविक है उसके बताने का मकसद ज्यादा काम करना, कम समय में अधिक काम कर लेना ही रहा होगा, लेकिन पर्दे के पीछे खेल दूसरा है। वह यह कि घूमे कम बताएं अधिक और सबके लिए पैसे अधिक ग्रहण करके निकल जाए। अब की-पोस्ट पर बैठे व्यक्ति ने पूछ लिया कि अमुक जगह से अमुक जगह रेलवे लाइन धर कर गए थे? क्या? या हेलीकॉप्टर से गए थे? इतनी दूसरी तो एक दिन में भी आदमी नहीं घूम सकता। कैसे छह घंटे में घूम आएं। दूसरे दिन आने पर उस कार्यकर्ता ने सवाल पूछने वाले को एक किलोमीटर दूर से ही हाथ उठाकर प्रणाम करते हुए ऑफिस पहुंचा। स्थिति लगभग हर तरफ एक जैसी है। बस समझ-समझ का फेर है। जो प्रत्याशी बना हुआ है वह समझते हुए भी नासमझ बन खुद का पॉकेट कटवा रहा है, क्योंकि वह किसी को नाराज नहीं करना चाहता। --------------------------------------


..और जब बंद हो गया चुनाव कार्यालय औरंगाबाद : हद है यार। चुनाव में अपरिपक्वता काफी भारी पड़ जाती है कभी-कभी। हुआ यह कि बिना प्रशासनिक अनुमति लिए ही बाजार में पार्टी के प्रत्याशी ने चुनावी कार्यालय एक मकान में मंगलवार को खोल दिया। तीर सही निशाने पर जाकर नहीं लगा। दूसरे दिन मकान मालिक ने चुनावी कार्यालय में ताला जड़ दिया। अब इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अनुमति प्राप्त करने के बाद फिर से चुनावी कार्यालय खोल दिया जाएगा। हर जगह एक बात कही जा रही है कि अनुभवहीनता झलक रही है। कुछ साथ रहने वाले सलाह दे रहे हैं, कितु सलाह नहीं माने जाने से नजदीकी लोग नाराज होने लगे हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार