जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। कोरोना वायरस संक्रमण का घर-घर सर्वे व स्वास्थ्य स्क्रीनिग अभियान में उत्कृष्ट कार्य, सर्वे डाटा इंट्री तथा समय पर राज्य को रिपोर्टिंग समेत अन्य कार्यों को बेहतर तरीके से करने को ले •िाला प्रतिरक्षण कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर उमाशंकर सिंह को सम्मानित किया गया है। प्रोत्साहन के रूप में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक व राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र को सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने प्रदान किया।
सीएस ने कहा की इस तरह की पहल से कर्मचारी व अधिकारियों का मनोबल ऊंचा होता है। समय-समय पर कर्मियों को पुरस्कृत करते रहने से कार्यक्रम में भी गुणात्मक सुधार आता है। इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति से आए प्रतिनिधि रणवीर सिंह, डीआइओ डॉ. आरकेपी साहू, यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर समेत अन्य उपस्थित थे।
महात्मा गांधी की जीवनी पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस