सवाद सूत्र, नौहट्टा : रोहतास। प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार भवन में गुरुवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को बीईओ गौरीशंकर सिंह ने निर्देश दिया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर विद्यालय में कार्यशाला आयोजित करें। इसके साथ ही कई बिदुओं पर चर्चा की गई। विद्यालय परिसर व घर के आसपास साफ-सफाई रखने की बात भी कही गई। उन्होंने कहा कि जो विद्यालय खाद्यान्न वितरण कर उपयोगिता अभी तक जमा नही किए हैं, शीघ्र जमा कर दें। यूथ क्लब बनाने की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। गुरुगोष्ठी में जेई शैलेन्द्र कुमार सिंहा, लेखापाल मन्ना बाबू, बीआरपी असंख्य दुबे, एचएम आशुतोष आनंद पांडेय, संतोष ओझा, अनुराग राय, बीरेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, अनिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, शर्मिला पाठक समेत अन्य उपस्थित थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस