सांप के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना होगा ये एक विशैला जीव है यही कारण है की इसके आगे अच्छे अच्छे पहलवानों की भी हवा निकल जाती है। वहीं दूसरी ओर ये भी बता दें की हिंदू धर्म में सांप को देवता माना गया है तभी तो नागपंचमी के दिन विशेष रूप से नाग की पूजा की जाती। लेकिन ये बात भी सच है की अगर सांप किसी व्यक्ति को काट लेता है तो वो इंसान बचता नहीं है। हमारे भारत में करीब 550 प्रजातियों के सांप है जिनमें से केवल 10 प्रजाति ही ऐसी होती है जो जहरीली होती है। इसका मतलब ये हुआ की भारत में ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते है।
भारत में 540 ऐसे सांप होते है जिनके काटने से आदमी को कुछ नहीं होता है लेकिन सांप के काटने पर आदमी की मौत का डर सताने लगता है। सांप के काटने की स्थिति में कई बार यह पता नहीं होता कि क्या किया जाए और क्या नहीं. ऐसे में एक छोटी सी गलती भी पीड़ित व्यक्ति को मौत के मुंह में ले जा सकती है। विषैले जंतुओं के दंश में सर्पदंश सबसे अधिक भंयकर होता है। इसके दंश से कुछ ही मिनटों में मृत्यु तक हो सकती है।
कुछ साँप विषैले नहीं होते और कुछ विषैले होते हैं। समुद्री साँप साधारणतया विषैले होते हैं, पर वे शीघ्र काटते नहीं। भिन्न-भिन्न साँपों के शल्क भिन्न भिन्न प्रकार के होते हैं। इनके शल्कों से विषैले और विषहीन साँपों की कुछ सीमा तक पहचान हो सकती है। शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन बताते चलें की सांप का जहर उस तरह से क्रिया नहीं करता है जिस तरह से आम जहर करता है। खून के संपर्क के बिना सांप का जहर का असर आपके शरीर पर नहीं होगा।
सबसे पहले तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की अगर किसी जहरीले साँप ने काट लिया हो तो ऐसे में संयम रखना चाहिये ताकि ह्रदय गति तेज न हाे। साँप के काटे जाने पर जहर सीधे खून में पहुँच कर रक्त कणिकाआे काे नष्ट करना प्रारम्भ कर देते है, ह्रदय गति तेज हाेने पर जहर तुरन्त ही रक्त के माध्यम से ह्रदय में पहुँच कर उसे नुक़सान पहुँचा सकता है।
वैसे आपको बता दें की तुअर दाल से भी सांप के काटने के कारण फैलने वाले जहर के असर को कम किया जा सकता है, इसके लिए आप तुअर दाल की जड़ को पीस कर यदि आप रोगी को खिलाते है तो आपको जहर के असर को कम करने में मदद मिलती है।
एक नयी इंजेक्शन जिस पर सुई न लगी उसे लेकर उसके उपर वाले नुकीले भाग वो प्लास्टिक नोक को काट दें और सर्पदंश वाली जगह पर लगाकर खिंचें जिससे कि जहर बाहर निकल जाए। इसके अलावा ऐसे में लहसुन भी आपकी खुब मदद कर सकती है जी हां लहसुन एक ऐसी चीज है जो हर रसोई में बड़ी ही आसानी से मिल जाता है, यदि आपको सांप काट जाता है, तो आप लहसुन को पीस कर उसका पेस्ट तैयार करें।
उसके बाद उसमे थोड़ा सा शहद मिलाकर उसे उस स्थान पर लगाएं जहां सांप ने काटा है या फिर उसे चटवायें ऐसा करने से भी सांप के जहर के असर को कम करने में मदद मिलती है।