संवाद सूत्र, सूर्यपुरा: रोहतास। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को सीआइएसएफ के जवानों ने दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया। एसआइ कुंदन आचार्य व एसआइ सिद्धनाथ तिवारी के नेतृत्व में जवानों ने धर्मागतपुर, पंवरा, निलकंठपुर, श्रीकांतपुर आदि गांवो में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मतों का प्रयोग कर सकें, इसके लिए सुदूर इलाको में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। उन्होंने बताया कि लोग किसी के दबाव में आकर अपना मत न छोड़ें। इसे ले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
महात्मा गांधी की जीवनी पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस