पिंपल्‍स को दूर करने से लेकर बालों स्‍वस्‍थ रखने और तनाव को दूर करने में फायदेमंद है लेमनग्रास से बना साबुन

क्‍या आपने कभी लेमनग्रास से बने साबुन का उपयोग किया है? अगर नहीं किया, तो अब कीजिए। ऐसा इसलिए क्‍योंकि लेमनग्रास से बना साबुन एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटी माइक्रोबियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर होता है। यह आपकी त्‍वचा और बालों के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने में मददगार होता है। इसके अलावा, इस साबुन के इस्‍तेमाल से आपकी सारी थकान दूर हो सकती है और यह आपको तनाव से मुक्ति दिलानें में भी मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह कुछ आवश्‍यकत तेलों के साथ तैयार होता है, जो कि एंटी डिप्रेसेंट गुणों से भरपूर होते हैं। आइए यहां हम आपको लेमनग्रास से बने साबुन के फायदे बताते हैं।

एक्‍ने-फ्री स्किन पाने में करे मदद
लेमनग्रास साबुन आपकी त्‍वचा को एक्‍ने-फ्री बनाने में मददगार है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह एंटी बैक्‍टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर है, जिसकी वजह से यह आपको मुंहासों से लड़ने में मदद करता है। इसलिए आप पिंपल्‍स से छुटकारा पाने के लिए किसी फेसवॉश की बजाय लेमनग्रास सोप यानि साबुन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
स्किन टोनर के रूप में करता है काम
अगर आप लेमनग्रास सोप का इस्‍तेमाल करते हैं, तो आपको किसी स्किन टोनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि लेमनग्रास से बना साबुन एक टोनर के रूप में भी काम करता है। इस साबुन के इस्‍तेमाल से आपके स्किन टिश्‍यू और मांसपेशियां भी टोन होती हैं, जिससे कि आपकी फाइन लाइन्‍स और झुर्रियां कम होती हैं। इसके अलावा, लेमनग्रास टी या
शरीर की दुर्गंध को करे दूर
क्‍या आप भी अपने शरीर से आने वाली दुर्गंध से परेशान रहते हैं? तो ऐसे में फिर आपको इससे बचने के लिए हमेशा परफ्यूम का इस्‍तेमाल करना पड़ता होगा। लेकिन अगर आप लेमनग्रास सोप से नहाते हैं या इसका इस्‍तेमाल करते हैं, तो आपको अपनी शरीर से आने वाली पसीने की बदबू को दबाने के लिए किसी तेज गंध वाले परफ्यूम की जरूरत नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह साबुन आपको एक अच्‍छी महक देता है और शरीर से आने वाली दुर्गंध को दूर करता है।
तनाव से दे राहत
जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया था कि लेमनग्रास सोप को बनाने में कुछ एसेंशियल ऑयल का इस्‍तेमाल होता है, जो आपके तनाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और पुदीने का एसेंशियल ऑयल का इस्‍तेमाल किया जाता है, जो आपके तनाव को कम करने में मददगार हैं। इसके अलावा, लेमनग्रास का भी आप पर शांत प्रभाव पड़ता है। इसलिए जब भी आपको थकावट महसूस हो या आप लो फील करें या तनाव महसूस करें, तो लेमनग्रास सोप के साथ बाथ लें।
बालों के स्‍वास्‍थ्‍य को दे बढ़ावा
बालों और त्‍वचा के मामले में हम सभी अक्‍सर साबुन के इस्‍तेमाल से बचते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अधिकतर लोगों को लगता है कि साबुन आपकी त्‍वचा और बालों को रूखा और बेजान बना देता है। जबकि लेमनग्रास सोप के साथ ऐसा नहीं है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह साबुन विभिन्‍न एसेंशियल ऑयल के साथ तैयार किया जाता है। इसमें कई अन्‍य ऐसे घटक भी शामिल हैं, जो आपके बालों को स्‍वस्‍थ रखने में मददगार हो सकते हैं। यह आपके स्‍कैल्‍प को साफ करने और चमकदार बनाने में मददगार है। यह एक तरह का शैम्‍पू्+साबुन है।
इस प्रकार आप लेमनग्रास से बने किसी होममेड साबुन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, यह आपकी सुंदरता को निखारने में मदद करता है।

अन्य समाचार