वैज्ञानिकों को मिला धरती के सबसे नजदीक ब्लैक होल, इतनी दूरी पर है स्थित

खगोल वैज्ञानिक निरतंर अंतरिक्ष में नई नई खोज करते रहते हैं। और अंतरिक्ष के बारे में जानने के लिए निश्चित रूप से सबके मन में कौतूहल होता है। अब वैज्ञानिकों ने ऐसे ब्लैक होल को खोजा है जो पृथ्वी के सबसे नजदीकी है। यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी के खगोलविद थॉमस रिविनिउस ने कहा कि यह ब्लैक होल धरती से करीब 1 हजार प्रकाश वर्ष दूर है।1 प्रकाश वर्ष की दूरी 9,500 अरब किलोमीटर दूरी के बराबर होती है। वैज्ञानिकों ने बताया कि यह ब्लैकहोल धरती के इतना नजदीक है कि इसको बिना दूरबीन के देखा जा सकता है।

आकाशगंगा के संदर्भ में यह ब्लैक होल हमारा पड़ोसी है। वैज्ञानिकों ने इस खोज से संबधित स्टडी को पत्रिका 'एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स' में प्रकाशित किया। इस स्टडी को प्रकाशित हुए लगभग 20 दिन हो चुके हैं। बता दें कि रिविनिउस ने ही इस खोज से जुड़ी टीम का नेतृत्व किया था।
इससे पहले जो धरती के सबसे नजदीक ब्लैक होल खोजा गया था उसकी दूरी लगभग 3,200 वर्ष दूर है। यानि की अब खोजे गये ब्लैक होल से लगभग तीन गुणा दूर है। हॉर्वर्ड ब्लैक होल इनीशिएटिव के निदेशक एवी लोएब ने कहा कि ऐसे ब्लैक होल होने की भी संभावना है, जो इस ब्लैक होल की तुलना में धरती के अधिक करीब हों।

अन्य समाचार