नन्हीं सी बच्ची के साथ ड्यूटी करने वाली आईएस सौम्या पांडे का हुआ तबादला, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीर

उत्तर प्रदेश शासन ने दो आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है। कानपुर देहात के सीडीओ जोगिंदर सिंह को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि गाजियाबाद की जॉइंट मजिस्ट्रेट सौम्या पांडेय का तबादला सीडीओ कानपुर देहात के पद पर किया गया है।

बता दें कि आईएएस सौम्या पांडेय अभी हाल ही में अपनी छोटी सी बच्ची के साथ ड्यूटी पर लौटी थीं। जिसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जिस पर लोग उनकी फोटो और वीडियो पर कमेंट करते हुए शेयर कर रहे थे। सौम्या पांडेय से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि परिवार के साथ देश सेवा भी सबसे जरूरी है।
बता दें कि आईएएस सौम्या पांडेय को करीब एक साल पहले मोदीनगर की उपजिलाधिकारी बनाया गया था। देश के प्रतिष्ठित कॉलेज मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद सौम्या पांडेय ने अपने प्रथम प्रयास में ही आईएएस की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई थी।
17 सितंबर को बेटी को जन्म दिया सरकार से गर्भवती महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों से दूरी बनाने की गाइड लाइन के बाद वह ऑफिस में ही रह कर कार्य करने लगीं। गत 17 सिंतबर को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के 15 दिन बाद वह काम पर लौट आईं।गत रविवार को सोशल मीडिया पर नन्ही बच्ची को गोद में लिए उनकी फोटो वायरल हुई तो वह सुर्खियों में आ गईं। सौम्या पांडेय का कहना है कि वह काम को सर्वोपरि मानती हैं।जापान जैसे देश का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां डिलीवरी के कुछ समय बाद ही महिलाएं अपने काम पर चली जाती हैं। अगर स्वास्थ्य सामान्य है तो जल्द काम पर लौटने में कोई दिक्कत नहीं है।

अन्य समाचार