'मेहंदी' में रानी मुखर्जी के पति का किरदार निभाने वाले फराज मौत से लड़ रहे हैं जंग, पूजा भट्ट ने लगाई मदद की गुहार

नई दिल्ली : बॉलीवुड के 70 के दशक के दिवंगत अभिनेता यूसुफ खान के बेटे और बॉलीवुड एक्टर फराज खान की तबीत इन दिनों काफी खराब चल रही है. फराज खान बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल के ICU में मौत से जंग लड़ रहे हैं. इस बात की जानकारी बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक ट्वीट के जरिए दी है.

इतना ही नहीं पूजा ने फराज के इलाज के लिए फंड जुटाने वाली उस संस्था का लिंक भी शेयर किया है, जो अब तक 4,85,436 रुपये जुटा चुकी है. बता दें कि फराज के इलाज के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत है और अभी तक 4 लाख से ज्यादा रुपये इकट्ठे किए जा चुके हैं. खबरों की मानें तो फराज को ब्रेन इनफेक्शन और निमोनिया डायग्नोस हुआ है.
Please share and contribute if possible. I am. Would be grateful if any of you can as well. ?https://t.co/UZSbvA2sZb
तो वहीं, पूजा भट्ट ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'कृपया इसे शेयर करें और यदि संभव हो तो योगदान करें. मैं उनकी आभारी रहूंगी यदि आप में से कोई ऐसा कर सकता है तो.' आपको बता दें कि फराज ने 1996 में आई फिल्म 'फरेब' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद फराज ने 1998 में आई फिल्म 'मेहंदी' में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे और फराज की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

अन्य समाचार